भगवान परशुराम ने सहस्त्रबाहू का वध क्यो किया


दोस्तो आज भगवान परशुराम जी की जयंती हैं भगवान परशुराम ब्राहण समाज के गुरू माने जाते हैं वे वीर और साहासी थे  आज उनकी जयंती के अवसर पर में आपको बताउँगा की उन्होंने सहस्त्र बाहू का वध क्यो किया

 परशुराम ने सहस्त्रबाहू का वध क्यो किया


एक समय की बात है महषमती का राजा सहस्त्रबाहु जमदग्नि ऋषि (परशुराम जी के पिता)के आश्रम के पास से अपनी सेना के साथ गुजर रहे थे तो सहस्त्रबाहू ने जमदग्नि ऋषि के आश्रम में विश्राम करने के बारे में सोचा जमदग्नि ने अपनी गाय कामधेनू की मदद से उनका बहुत अच्छे से आदर सतकार किया सहस्त्रबाहू उस गाय को देख अचमवे में पड गया उसने जमदग्नि ऋषि से कहा की वो ऊस गाय को उसे ( सहस्त्रबाहू) को दे दे जब जमदग्नि ने उसे देने से मना कर दिया तो गुस्से में आकर सहस्त्रबाहू ने जमदग्नि ऋषि का वध कर दिया और जब वह उस गाय को अपने साथ ले जा रहा था तो वह सहस्त्रबाहू से छूटकर देवलोक की ओर चली गई जब भगवान परशुराम को इस पूरी घटना के बारे में पता चला तो उन्होने सहस्त्रबाहू के महल में जाकर उसकी समस्त भुजाओ को अपने फरसे से काट डाला और सहस्त्रबाहू का वध कर दिया

मुझे उम्मीद हैं आपको ये लेख जरुर पसंद आएगा आपके पास कोई लेख हैं तो आप उसे Nagarajeetnagar@gmail.com पर मेल कर सकते हम उसे आपके नाम के साथ नया सवेरा पे पब्लिश करेंगे

Comments

Post a Comment

Thanks for your kind feedback.