इन्द्र कुमार गुजराल का जीवन परिचय

दोस्तो 20 अप्रेल 1997 को श्री इन्द्र कुमार गुजराल ने भारत के 12 वे प्रधानमंत्री के रूप में कमान संभाली आज में आपको गुजराल साहब के जीवन से परिचित कराउन्गा और आपको बताउँगा की उनका राजनीति के अलावा किन- किन क्षेत्रो में योगदान था
इंद्र कुमार गुजराल का जीवन परिचय



 जन्म - इंद्र कुमार गुजराल का जन्म  4 दिसंवर 1919 जेलम पंजाब में हुआ उनके पिता का नाम  अवतार निरंजन गुजराल था और माता जी पुष्पा गुजराल थी वे एक राजनैतिक के साथ - साथ एक लेखक भी थे

प्रारम्भिक जीवन -  गुजराल साहब के पिता एक स्वतंत्रता सेनानी थे उन्होने पंजाब आजादी की लडाई में सक्रिय रूप से भाग लिया और उनकी माता एक ग्रहडी थी इन्द्र कुमार गुजराल की प्रारम्भिकऔर स्कूली शिक्षा झेलम कस्बे  से हुई था इन्होने अपनी आगे की पढाई के लिए फोरमेंन किरिशचयन कालेज जाना उचित समझा और इन्होने अपनी स्नातक की पढाई हैली कालेज आफ कोंमर्स से पूरी की

राजनैतिक सफर - गुजराल साहब ने राजनीति की शुरुआत अपने कालेज के दिनो में छात्र राजनीति में सक्रिय भाग लेकर की पे लाहोर में छात्र संघ अध्यक्क्ष के रूप में चुने गए वे अपनी शुरूआती शिक्षा के समय कम्यूनिष्ट पार्टी के कार्ड धारक सदस्य बने रहे उन्हहोने 1976 -1980 तक यूएसएसआर में भारत के राजदूत के रूप में अपनी सेवायें दी 1980 में इंद्र कुमार गुजराल जी ने कंग्रेस का दामन छोड़कर जे.डी.यू  का हाथ थामा
1989- 1990 में उन्होने वी.पी .सिंह की सरकार में विदेश मंत्री पर रहकर अपना योगदान दिया फिर सन 1996 में उन्होंने एचडी देवगौडा सरकार में पुन विदेश मंत्री के रूप में चुने गए उन्होने अन्य पडोसी देशो के साथ हमारे रिशने मधुर बनाने के लिए कार्य लिए 20 अप्रेल 1997को वे भारत देश के 12 वे प्रधानमंत्री के रूप में चुने गऐ लेकिन इनकी सरकार 11 महीनो में गिर गई 1999 में ये नामांकित ना हो सके इन्होने 1999 में राजनीति से मोह त्यागकर सन्यास ले लिया

अन्य पद - 1967-1976 संचार एवं संसदीय मंत्री सूचना एवं प्रसारण मंत्री
1960 - एशियन रोट्री कोन्फ्रेन्स चेयरमैन
1991- इन्डियन इंटरनेशनल सेन्टर नई दिल्ली के संस्थापक बनाए गए सांसकृतिक क्षेत्रो में कल्याण के लिए कार्य किए बाद में उन्हे नारी निकेतन ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया .

वैवाहिक जीवन - 

पत्नि -  शीला भासिन
पुत्र - विशाल गुजराल, नरेश गुजराल

पुस्तक - गुजराल डोक्त्रिन इसमे में उन्होने पडोसी देशो के साथ दोस्ताना रिश्ते बनने के सिद्धांतो का उल्लेख किया है

देहांत  - 30 नवम्वर 2012 फेफडो में संक्रमण के कारण

Comments