सचिन तेन्दुलकर का जीवन परिचय


दोस्तो क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेन्दुलकर को आज कौन नही जानता आज ये नाम किसी पहचान का मोहोताज नही है उन्होने अपनी मेहनत  और लगन से अपने आपको क्रिकेट जगत में अमर कर लिया आज मै आप लोगो को मास्टर ब्लासटर  के जीवन और क्रिकेट जगत में उनके योगदान के बारे में बताने जा रहा हुँ
मास्टर ब्लास्टर का जीवन परिचय


जन्म - सचिन रमेश तेन्दुलकर का जन्म 24 अप्रेल 1973 को मुंबई के दादरा शहर में हुआ उनके पिता श्री रमेश तेन्दुलकर एक  एक साहित्यकार थे और मा रजनी एक हाउस वाइफ के साथ साथ एक बीमा कम्पनी में कार्यरत थी सचिन अपने चार भाई बहनो में सबसे  छोटे हैं उनके दो भाई अजीत और नितिन तेन्दुलकर और एक बहिन है जिनका नाम सविता हैं

प्रारम्भिक जीवन - सचिन ने अपना बचपन पूर्वी वन्द्रा इलाके में बिताया ऐसा कहा जाता है की वो अपने बचपन में बहुत शरारती थे

शिक्षा -  सचिन ने अपनी उच्च शिक्षा शारदाश्रम विश्वविधालय से पूर्ण की एवं उन्होने अपनी शुरुआती शिक्षा दादरा के शारदाश्रम विधालय से पूर्ण की वहा पर अपने भाई अजीत तेन्दुलकर के मार्गदर्शन से प्ररित होकर श्री रमाकांत आचरेकर से क्रिकेट के गुण सीखे रमाकांत आचनेकर ने सचिन के भीतर छीपी क्रिकेट की प्रतिभा को पहचानकर उन्हे क्रिकेट में और निपुण बनाने का निशचय किया  
वे विकेट की कीज के उपर एक रुपये का सिक्का रख देते थे और गेंदवाज को बोलते की जो भी सचिन को आउट करेगा उसे ये सिक्का दिया जाएगा  और आउट ना करने पर वो सिक्का सचिन को दिया जाएगा इस खेल में आउट ना होकर सचिन ने कई सिक्के जीते उन्होने आज भी उन सिक्को को अपने पास रखा है 
सचिन को तेज गेंदवाजी सीखने के लिए एमआरपी फाउंडेशन के ट्रेनिंग केंप में दाखिला दिलाया गया जहाँ पर उन्हे कोज डेनिस लीलि से तेज गेंदवाजी के साथ और बहतर बल्लेवाजी भी सीखी

 सचिन के उपनाम -

 लिटिल मास्टर , मास्टर ब्लास्टर ,  क्रिकेट का भगवान और तेंदेल्या

क्रिकेट की दुनिया में कदम - 

 1988 में सचिन  का चयन स्टेट लेवल के लिए हुआ जहाँ उन्होने अपनी पहली शतकीय पारी खेलकर दिखा दिया की सचिन भी किसी अनुभवी बल्लेवाज से कम नही है इसके बाद उनका चयन नेशनल टीम के लिए हो गया
बाद में सचिन तेन्दुलकर ने  उसे समय की सबसे दमदार टीम पाक के साथ अपना पहला अंतर राष्ट्रीय मैच खेला उस में उन्होने अपनी बल्लेवाजी का अद्भुद चमत्कार दिखाया इसके बाद उन्होने इंगलैन्ड के विरुध टेस्ट सीरिज खेलकर 119 रन की पारी खेली
1996 में उन्हे टीम इन्डिया का कप्तान बना दिया गया वे 1998 तक कप्तान बने रहे फिर उन्होने कप्तानी छोड़ने का निशचय किया बाद में सन 1999 में उन्हे फिर से कैप्टेन बनाया गया पर उनकी कप्तानी के समय देश 25 में मात्र 4 मैच जीत पाया फिर उन्होने कभी ना कप्तानी करने की कसम खा ली

सचिन के अन्य शौक -

 सचिन क्रिकेट के अलावा  मूवीज देखने और संगीत सुनने का शौक रखते है पर वे कहते हैं उन्होने दुनिया में सिर्फ क्रिकेट के लिए जन्म लिया और क्रिकेट के प्रति जुनून उनके खून में दोड़ता है सितंवर 2002 में उन्होने अपना 100 वा टेस्ट इंगलेन्ड़ के खिलाफ खेला जिसमे उन्होने 134 रन की शानदार पारी खेली जिसमे उन्हे 100 वा टेस्ट खेलने वाला सबसे कम उम्र का खिलाडी माना जाता है उस समय सचिन की उम्र  मात्र 29 वर्ष थी

कुछ खास रिकार्ड्स-  

1.सचिन एक मात्र ऐसे खिलाडी जिन्होंने उस समय वन डे में दोहरा शतक लगाया
2. उन्होने 200 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट खेले है
3. सचिन 463 वन डे मैच खेलने वाले एक मात्र खिलाडी है
4. वे टेस्ट में 12000 से अधिक और वन डे 10000 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाडी है
5. सचिन वर्ल्ड कप में 6 शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर है
6. उन्होने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाकर सर्वाधिक स्कोर किया
7.वे एक मात्र ऐसे खिलाडी हैं जिन्होने सबसे कम उम्र में 5 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट शतक लगायें है
8. उन्होने विश्व कप  में 2278 रन बनाकर अनोखा परचम लहराया  है
9. उन्होने टेस्ट में 51 और वन डे में 49 शतक जडे है
10. 100 अंतर राष्ट्रीय शतक लगाने वाले वे पहले खिलाडी है

11 वन डे पारी में 200 रन के साथ वह तीसरे सबसे ज्यादा रन स्कोरर खिलाडी हैं. सूची में शीर्ष दो बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ( 219) और रोहित शर्मा (209, 264) हैं.
12. उन्होने वन डे में 129 पारी खेलकर सर्वाधिक रन बनाए है

13 सचिन दूसरे ऐसे खिलाडी हैं जिनहोने वर्ल्ड कप में 45 मैच खेले है पहले खिलाडी रिकी पोंटिग है जिन्होने 46 मैच खेले है

14 उन्होने जावेद मियादाद के साथ सर्वाधिक 6 विश्व कप खेले है

15.सचिन 2211 बाउंडरीस के साथ वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक बाउंडरीस का रिकॉर्ड रखते हैं. 

इसके अलावा भी सचिन रमेश तेन्दुलकर के बहुत से रिकोर्डस है

वैवाहिक जीवन - सचिन ने 24 मई 1995 को डा.अंजलि से प्रेम विवाह कर लिया उनके दो बच्चे अर्जुन तेन्दुलकर और सारा तेन्दुलकर है वे अपने बेटे अर्जुन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार कर रहे है

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास -  सचिन ने 23 दिसंवर 2012 को वन डे क्रिकेट से सन्यास ले लिया और 16 नवंम्वर 2013 को अपने अंतिम टेस्ट मैच में 74 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया

पुरस्कार -  * 2014 में उन्हे भारत के सबसे बडे सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया
* 2001 में महाराष्ट भूषण सम्मान दिया गया
* 2008 में सचिन को भारत का दूसरा सबसे बडा नागरिक सम्मान पदम विभूषण दिया गया
* 1999 में उन्हे पदम श्री से नवाजा गया
* 1997- 98 में उन्हे खेल क्षेत्र का सबसे बडा सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न दिया गया
* 1994 में उन्हे उनके उतक्रषट कार्यो के लिए अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया गया

* Twitter पर उनके Followers की संख्या 32.1 मिलियन है

सचिन तेन्दुलकर  Net worth - सचिन के पास 2019 के अंकडो के अनुसार 120 मिलियन यूएस डोलर्स की जायदाद है 

इन इन्डियन रुपीज -  लगभग 837 cr.

कुछ अन्य बाते - सचिन कोका कोला , बीएमडब्ल्यू , adidas, लुमीनियस आदि ब्रांड को स्पोन्सर करते है

मुझे उम्मीद हैं आपको ये लेख जरुर पसंद आपके पास कोई लेख हैं तो आप उसे Nagarajeetnagar@gmail.com पर मेल कर सकते हम उसे आपके नाम के साथ नया सवेरा पे पब्लिश करेंगे आप हमे जरुर बताये आपको मास्टर ब्लास्टर का जीवन परिचय कैसा लगा

Comments