आखिर क्यो मनाया जाता है मजदूर दिवस

दोस्तो आज अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस है आज के दिन देश के उन्नति में मजदूर वर्ग के योगदान को ध्यान में रखकर मजदूर दिवस मनाया जाता है  और मजदूरो को सम्मान और पुरस्कार प्रदान किये जाते है और उन्हे ये एससास दिलाया जाता है की किसी वे देश और उसकी अर्थव्यवस्था का अस्तित्व मजदूरो से ही है इस दिन को मजदूर दिवस / श्रमिक दिवस आदि नामो से जाना जाता है 


आज में आप लोगो को बताउँगा की मजदूर दिवस क्यो मनाया जाता इसके पीछे वजह क्या है और मजदूर दिवस से जुडी कुछ अन्य बाते आप लोगो के साथ साझा करूँगा
        मजदूर दिवस क्यो मनाया जाता है


कारण 

मजदूर दिवस की शुरुआत 1 मई 1886 के दिन अमेरिका के शिकागो शहर से हुई  1 मई 1886 से पहले वहाँ पर मजदूर वर्ग 16 घंटे से अधिक समय तक काम करता था इसी बात का विरोध करने के लिए और काम के घंटो को 8 घंटे करने की माँग को लेकर उन्होने पूरे अमेरिका  में आंदोलन किये इस पर पुलिस ने उन पर गोलिया चला दी जिससे कई मजदूर मारे गये और सेकडो की संख्या में घायल हो गयें इस घटना को हेमार्केट नरसंघार नाम दिया गया
इसी बात को ध्यान में रखकर 1889 में अंतरराष्ट्रीय समाजवादी संघटन ने एक बैठक में ये फ़ैसला लिया गया की 1 मई का दिन अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाएगा भारत में इस दिन की शुरुआत लेवर किसान पार्टी आफ हिन्दुस्तान की सहयता से मद्रास में 1 मई 1923 को की गई

मजदूर दिवस की स्थापना के मुख्य उद्देश्य - 
1. काम के घंटो को घटाकर 8 घंटे कर दिया गया
2. इस दिन अंतरराष्ट्रीय अवकाश होता है
3. मजदूरो को अपने अपने कार्यक्षेत्र में प्राप्त की गए सफलताओ को ध्यान में रखकर सम्मानित किया जाता है
4. उनको यह महसूस कराया जाता है की राष्ट्र के निर्माण में उनका अहंम योगदान है


मुझे उम्मीद हैं आपको ये लेख जरुर पसंद आएगा आपके पास कोई सुझाव है तो आप इसके लिए कमेंट कर सकते है और अगर
 आपके पास कोई लेख हैं तो आप उसे Nagarajeetnagar@gmail.com पर मेल कर सकते हम उसे आपके नाम के साथ नया सवेरा पे पब्लिश करेंगे



Comments

Post a Comment

Thanks for your kind feedback.